प्रधान जी द्वारा किये गए विकास कार्य एक नजर में खेल मैदान का निर्माण भावा बीघेपुर मार्ग निर्माण पंचायत सचिवालय का निर्माण भावा रजाकपुर मार्ग निर्माण सम्पूर्ण गाँव में प्रकाश व्यव्स्था विभिन्न स्थानों पर नाला व नाली निर्माण शहीद पार्क ग्राम भावा में पहली बार गाँव के शहीदों की याद ओर शहीदों के सम्मान का भाव मन में रखते हुए एक शहीद पार्क का निर्माण कार्य कराया गया | सम्पूर्ण गाँव के मुख्य मार्गों पर कैमरा गाँव में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गाँव के सभी मुख्य मार्गों पर CCTV कैमरा लगवाने का कार्य किया गया | तालाबों की साफ- सफाई कार्य गाँव के दोनों तालाबों की समय - समय पर सफाई का कार्य सम्पन्न कराया गया | अमृत सरोवर का दुरुस्तीकरण गाँव में बरसात का जल संचयन हेतु अमृत सरोवर का सोंदर्यकरण व दुरुस्कतीकरण कराया गया | गाँव के अन्दर RCC सड़क निर्माण गाँव के अन्दर RCCसड़क का निर्माण कार्य कराया गया | सरकारी नलों (हैंड पम्प ) का मरम्मत कार्य गाँव में समय समय पर आवश्यकता अनुसार ख़राब सरकारी नलों का मरम्मत कार्य निरंतर कराया गया |