गाँव भावा में बाधित कार्य
हर घर जल योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी गाँवों में ओवरहेड पानी की टंकी लगाकर पाइप लाइन के माध्यम से हर घर जल पहुँचाने योजना आई है |लेकिन टंकी का कार्य करने वाली कंपनियों की कमी के कारण सन्तोष जनक कार्य न किये जाने की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है | गाँव के लोगों का मानना है कि यदि एक बार गाँव की RCC सड़क टूट गई तो दोबारा सही नहीं हो पायेगी | चूँकि जिन गाँवों में टंकी का कार्य समाप्त हो चुका है वहाँ के रिपेयर वर्क के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे | इन सभी विचारों को मन में रखते हुए ग्रामवासियों ने पानी की टंकी का भारी विरोध किया तथा टंकी के कार्य को रोक दिया गया है | अभी पानी की टंकी का कुछ काम गाँव में हो चुका था उसके चित्र नीचे संलग्न किये गए हैं |