ग्राम भावा में गाँव के दक्षिण दिशा में गाँव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक पुराना तालाब है जिसमे कभी भी गाँव का गन्दा पानी नहीं जाता | इस तालाब को सिर्फ ओर सिर्फ बरसात के पानी का संचयन करने के लिए विकसित किया गया है | इस तालाब को विकसित करने का उद्देश्य सिर्फ भूगर्भ जल स्तर को रिचार्ज करना है | सभी ग्रामवासियों ने वादा किया है कि सभी इस तालाब को अमृत सरोवर के रूप में हमेशा साफ सुथरा रखेंगे |