हमारी ग्राम पंचायत को मिला पहली बार खेल का मैदान जिसके लिए पिछले कई दशकों से युवा मांग कर रहे थे| लेकिन जमीन उपलब्ध न होने का कारण बताकर किसी भी प्रधान जी द्वारा खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया गया था |
वर्तमान ग्राम प्रधान श्री प्रदीप तेवतिया जी के कठिन परिश्रम के कारण जमीन भी उपलब्ध हो पाई और खेल का मैदान भी मिल पाया | जिसको पाकर गाँव के युवाओं और बच्चों में जागा है एक नया जोश ओर उत्साह l

खेल मैदान विकास कार्य व ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त खेल उपलब्धियों के चित्र |

Scroll to Top