हमारे प्रधान जी
ग्राम पंचायत भावा के वर्तमान प्रधान जी का नाम श्री प्रदीप तेवतिया है | प्रधान जी की आयु 40 वर्ष है |
शिक्षा की बात अगर की जाये तो प्रधान जी ( बी.टेक ) इंजिनियर हैं |
प्रधान जी की कार्य करने की प्रबंधन क्षमता और कुशलता सराहनीय है |
प्रधान जी ने ग्रामवासियों के साथ समन्वय स्थापित कर काफी विकास कार्य गाँव भावा में कराये हैं |
प्रधान जी की सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत भावा की सभी गलियों को स्ट्रीट लाइट्स से प्रकाशमय कर दिया गया है |
गाँव के सभी एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा के नजरिये से आधुनिक CCTV कैमरा लगवाकर गाँव को सुरक्षा प्रदान करने का एक सराहनीय कार्य किया है |
देश में सबसे पहले भावा ग्राम पंचायत को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़कर प्रधान जी द्वारा लिखे जाने वाले प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन ऑटोमेशन के माध्यम से लोगों के मोबाइल तक पहुँचाने का कार्य प्रधान जी प्रदीप तेवतिया की आधुनिक सोच के कारण ही संभव हो पाया है |
और भी बहुत से विकास कार्य जैसे पंचायत सचिवालय निर्माण ,खेल मैदान , रास्तों का निर्माण ,अमृत सरोवर ,शहीद पार्क आदि को नक्शे से धरातल पर उतारने का कार्य प्रधान जी श्री प्रदीप तेवतिया जी ने ग्रामवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से सम्पूर्ण किये हैं |