आरसीसी निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर जरूरत के हिसाब से आरसीसी रास्तों का नव निर्माण कराने का कार्य भी अन्य विकास कार्यों के साथ साथ संपन्न कराया गया है| तथा आगे भी अभी कुछ ऐसे ही जरूरी कार्यों की कार्ययोजना बन चुकी हैऔर जल्द ही धरातल पर कार्यान्वित कर संपन्न करने का प्रयास जारी है |
आरसीसी रास्ते का नव निर्माण कार्य विभिन्न स्थानों पर :-
- भावा रजाकपुर मार्ग पर ग्रामवासियों का भारी विरोध होने के बाबजूद भी सभी को प्यार से समझाकर समन्वय स्थापित कर सभी की सहमती प्राप्त करने के बाद
400 मीटर रोड निर्माण कार्य जिलापंचायत अध्यक्ष श्री रेखा प्रमोद नागर जी से धन राशी गन्ना कॉन्सिल को उपलब्ध कराकर गन्ना कॉन्सिल के सहयोग से प्रधान श्री प्रदीप तेवतिया जी के प्रयासों से सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया | - हमारी ग्राम पंचायत में जिस मार्ग का निर्माण कार्य किसी भी प्रधान द्वारा पिछले 50वर्षो से नहीं कराया जा सका था | उस मार्ग पर 500 मीटर का{ खडंजा } रोड निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत के द्वारा प्रमुख साहब श्री निशांत शिशोदिया जी के सहयोग से प्रधान जी श्री प्रदीप तेवतिया जी ने सफलता पूर्वक पूर्ण कराया | जो की कई गावों की खेती के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हुई है | आगे इसी मार्ग को विकसित करने के लिए वर्तमान माननीय विधायक जी श्री धर्मेश तोमर जी ने वादे के साथ आशवाशन दिलाया है जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है |
- जसवीर S/O कृपाल से गौरव S/O विजयपाल तक आरसीसी निर्माण कार्य
- रुमाल सिंह के घर से महिपाल मास्टर जी तक आरसीसी निर्माण कार्य
- स्वर्गीय महिपाल मास्टर जी से रतिपाल तक आरसीसी निर्माण कार्य
- राम सिंह के घर से बड़े तालाब तक आरसीसी निर्माण कार्य
- लीला (पाल) के घर से तालाब तक आरसीसी निर्माण कार्य
- लालू (संतोष) S/O अमरपाल सेठ जी वाली गली आरसीसी निर्माण कार्य
- धर्म सिंह वाली गली आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य
- नरेंद्र S/O मांगे सिंह वाली गली में आरसीसी निर्माण कार्य