हमारी ग्राम पंचायत को मिली पहली बार इतनी अच्छी प्रकाश व्यवस्था | प्रधान जी श्री प्रदीप तेवतिया जी की सकारात्मक व अच्छी सोच के फलस्वरूप सम्पूर्ण गाँव के अधिकतम स्थानों को स्ट्रीट लाइट्स लगवाकर गाँव को किया रोशनी से जगमग | अब से पहले सम्पूर्ण गाँव में इस तरह स्ट्रीट लाइट्स इतनी संख्या में कभी भी नहीं लग पायी थी | गाँव के लोग ऐसी प्रकाश व्यव्स्था से बहुत ही प्रसन्न है|