हमारी ग्राम पंचायत भावा में काफी संख्या में सरकारी नल पीने के जल की सुविधा के लिए सरकार द्वारा लगाये गए है | कुछ सरकारी नल गाँव के अन्दर तथा कुछ सरकारी नल गाँव के बहार खेतों तथा सड़कों के किनारे लगाये गए हैं | जो की गर्मियों के समय में ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण तथा सर्दियों के मौसम में कम इस्तेमाल होने के कारण अक्सर ख़राब होते रहते है | इसलिए समय समय पर नल रिपेयर करने वालों की मदद से नलों को रिपेयर कराया जाता रहता है |