भावा रजाकपुर मार्ग पर ग्रामवासियों का भारी विरोध होने के बाबजूद भी सभी को प्यार से समझाकर समन्वय स्थापित कर सभी की सहमती प्राप्त करने के बाद
400 मीटर रोड निर्माण कार्य जिलापंचायत अध्यक्ष श्री रेखा प्रमोद नागर जी से धन राशी गन्ना कॉन्सिल को उपलब्ध कराकर गन्ना कॉन्सिल के सहयोग से प्रधान श्री प्रदीप तेवतिया जी के प्रयासों से सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया |

भावा रजाकपुर मार्ग के कुछ चित्र

Scroll to Top