हमारी ग्राम पंचायत में जिस मार्ग का निर्माण कार्य किसी भी प्रधान द्वारा पिछले 50वर्षो से नहीं कराया जा सका था | उस मार्ग पर 500 मीटर का{ खडंजा } रोड निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत के द्वारा प्रमुख साहब श्री निशांत शिशोदिया जी के सहयोग से प्रधान जी श्री प्रदीप तेवतिया जी ने सफलता पूर्वक पूर्ण कराया | जो की कई गावों की खेती के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हुई है | आगे इसी मार्ग को विकसित  करने के लिए वर्तमान माननीय  विधायक जी श्री धर्मेश तोमर जी ने  वादे के साथ आशवाशन दिलाया  है जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है |

भावा बीघेपुर मार्ग पर हुए विकास कार्य के कुछ चित्र

Scroll to Top