गाँव में समय -समय पर तालाबों की साफ -सफाई का कार्य किया गया
हमारे गाँव भावा में तीन तालाब हैं | जिनमे से एक तालाब गाँव से लगभग 300 मीटर की दुरी पर है जिसको बरसात का जल संचयन के लिये सुरक्षित रखा हुआ है| तथा दो तालाब गाँव के अन्दर है| एक साइज़ में बड़ा तालाब है तथा दूसरा थोडा छोटा तालाब है | दोनों ही तालाबों में गाँव की आबादी का गन्दा पानी जाता है जिसके कारण तालाब गंदगी से भर जाते हैं |इसलिए समय समय पर इन तालाबों की साफ सफाई का कार्य करना अत्यंत आवश्यक होता है |इसलिए साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए तालाबों की समय समय पर सफाई कराई जाती है |